आदर्श मवि में मनाया गया संविधान दिवस व नशा मुक्ति दिवस।
आयोजित किया गया छात्र अभिभावक बैठक-
बाजपट्टी : शनिवार को रा म वि मधुबन बाजपट्टी सीतामढ़ी बिहार में प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में वर्ग 2 के बच्चों के अभिभावक के साथ बैठक ,संविधान दिवस,नशा मुक्ति दिवस और मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे वर्ग 02की शिक्षिका सुनीता कमरी ने बच्चों के अभिभावक को बच्चों का प्रगति पत्र पेश किया और उसपर चर्चा की,बच्चों को प्रति दिन भेजने के लिए प्रेरित किया।संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना के साथ संकल्प लिया और समाज कल्याण में अपना योगदान दे के लिए प्रेरित किया गया।
नशा मुक्ति दिवस पर समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में बाल अधिकार बाल विवाह और बाल शौषण पर चर्चा की गई और समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद साह विकास कुमार असलम आज़ाद मो अल्तमस वहाब खां सीरत जहा आरती कुमारी विभा कुमारी सुनीता कुमारी कुमारी रंजना क्षमा कुमारी पाल शबनम कुमारी आदि मौजूद थे।
0 Comments