Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#सीतामढ़ी डीईओ के आदेश पर जुलाई 22 के खाधान्न उठाव वितरण की जांच जारी

 डीईओ के आदेश पर जुलाई 22 के खाधान्न उठाव वितरण की जांच जारी



सीतामढ़ी- जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह के आदेश से सुप्पी प्रखंड के जुलाई 22 के लिए मध्याह्न भोजन योजना से अच्छादित प्रारंभिक विद्यालयों में खाधान्न उठाव वितरण की जांच मध्याह्न भोजन कार्यालय से टीम बनाकर करायी जा रही है। प्रखंड के 78  विद्यालयों की जांच के लिए एमडीएम डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया ने बताया कि जिला समन्वयक पंकज कुमार, जिला साधनसेवी उमेश कुमार के साथ साथ 9 प्रखंड साधनसेवियों को भी जांच की जिम्मेदारी दी गई है। प्रधानाध्यापक को अवकाश में रहने एवं अन्य कारणों से जांच पूर्ण नही हो पाया। डीपीओ कन्हैया ने बताया कि अगले छः दिसंबर तक जांच पूर्ण करते हुए विहित प्रपत्र में जांच प्रतिवेदन के साथ जिला मध्याह्न भोजन कार्यालय में सभी प्रखंड साधनसेवियों का विशेष समीक्षात्मक बैठक बुलाया गया है।




Post a Comment

0 Comments