बाजपट्टी ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) : धारदार हथियार से एक अधेड़ की हत्या करके उसके शव को गड्ढे में फेंक दिया। मामला थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव का है। मृतक की पहचान बेलहिया गांव निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद सद्दाम उर्फ बबलू के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही पुपरी डीएसपी विनोद कुमार थाना अध्यक्ष अमिता सिंह एएसआई देवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दरअसल सद्दाम की हत्या बुधवार देर रात बेलहिया गांव स्थित एक बांस के सरेह में कर दी गई।
उसके कनपटी पर धारदार हथियार से वार किया गया जिसके बाद उसका सिर बुरी तरह फट गया उसकी आंखें भी बह गई। जिसके बाद हत्यारों ने घटनास्थल पर गिरे उसके खून को कुदाल से काटकर हटा दिया और मृतक सद्दाम के शव को घसीटते हुए करीब 200 मीटर दूर एक गड्ढे में फेंक दिया। पूरे रास्ते पर खून के कतरे का निशान पाया गया है । पुलिस ने सद्दाम का मोबाइल ,चप्पल , एक नुकीला प्लाई का टुकड़ा और उसके जेब से एक टोपी भी बरामद की है। पुलिस ने एफएसएल की जांच के लिए सैंपल भी एकत्र की है।
: थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव में गुरुवार को सद्दाम उर्फ बबलू की हत्या हुई. इसको ले उसके भाई इमरान अहमद ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उसने अपने ग्रामीण रामफल ठाकुर एवं सत्रोहन ठाकुर को नामजद अभियुक्त बताया है. हत्या से एक रात पहले बुधवार की रात करीब 8:30 बजे मृतक बबलू इन्हीं दोनों के साथ गांव में ही बैठा हुआ था. तभी वादी इमरान ने अपने भाई बबलू को घर चलने के लिए कहा लेकिन उक्त आरोपियों ने उसे अपने साथ बिठा लिया. प्राथमिकी के अनुसार दोनों आरोपी बबलू से शराब का कारोबार भी कराते थे. जिसमें पूर्व में अनबन होने पर आरोपियों ने बबलू को जान से मारने की धमकी भी दी थी. घटना का अनुसंधान उदय कुमार कर रहे हैं.
0 Comments