Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बेलसण्ड की ओर से आ रही ट्रक ने माधोपुर के समीप NH पर ट्रक संख्या- UP- 32-CZ 5495 ने मोटरसाईकिल में इतनी जोर का टक्कर मारा की मोटरसाईकिल मौके पर टुकड़े - टुकड़े में तब्दील

बेलसण्ड की ओर से आ रही ट्रक ने माधोपुर के समीप NH पर ट्रक संख्या- UP- 32-CZ 5495 ने मोटरसाईकिल में इतनी जोर का टक्कर मारा की मोटरसाईकिल मौके पर टुकड़े - टुकड़े में तब्दील- 



    रुन्नीसैदपुर प्रखण्ड अन्तर्गत रुपौली ग्रामवासी पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद्  सह राजद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सीतामढ़ी इन्द्राणी राय द्वय राजद के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता लालबाबू राय ने मीडिया के सवाल पर बताया कि मेरा पुत्र इंजीनियर प्रशांत भास्कर उम्र लगभग 32 वर्ष किसी निजी काम से सीतामढ़ी अपाची मोटरसाईकिल संख्या BR-06-CB 2635 से जा रहे थे।



उसी कड़ी में बेलसण्ड की ओर से आ रही ट्रक ने माधोपुर के समीप NH पर ट्रक संख्या- UP- 32-CZ 5495 ने हमारे पुत्र के मोटरसाईकिल में इतनी जोर का टक्कर मारा की मोटरसाईकिल मौके पर टुकड़े - टुकड़े में तब्दील हो गई। वहीं मेरा पुत्र 10 फीट की दूरी पर जा गिरा। ठोकर लगने से मेरे पुत्र के माथा में नाजुक 4 जगहों पर चोट लगने से माथा फट गया हैं । जिसको आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से मुजफ्फरपुर के प्रशांत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाॅं पर डॉक्टर ने चारों जगहों को ऑस्टरिच किया है। डॉक्टर का कहना है कि इंजीनियर प्रशांत भास्कर ठीक हो जायेंगे। वहीं परिवारों का कहना है परमात्मा मेरे पुत्र को ठीक कर देंगे। 



दूसरी ओर सारी घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने रुन्नीसैदपुर के थाना अध्यक्ष सह इन्स्पेक्टर विजय कुमार यादव को फोन पर दिया। तत् क्षण थाना अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस ने ट्रक और मोटरसाईकिल को अपने कब्जे में कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी की अभी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। क्योंकि परिजन ईलाज में व्यस्त है। ईलाज कराने के बाद प्राथमिकी पर विचार किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments