सीतामढ़ी में बनौली एनएच 227 पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रैक्टर की ठोकर से एक 18 वर्षीय लड़की की मौत, दो घायल-
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) एक गिट्टी लोड ट्रेक्टर ने स्कूटी में सवार तीन को ओव्हरटेक करने के दौरान साईड से ठोकर मार दी और इसी दौरान स्कूटी सवार एक की मौत हो गई। और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक नाबालिग भी है। ठोकर मारने के बाद ट्रेक्टर छोर कर ड्राईवर भाग गया। आसपास के लोगों की सूचना पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसंड लाया गया। वही मृतक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी जितेंद्र शाह की लड़की मनीषा कुमारी उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है, दुसरी जख्मी नगर पंचायत वॉर्ड 8 निवासी मनोज राऊत की लड़की बीना कुमारी उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई है। जबकि तीसरी घायलों में थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव निवासी रंगीला कुमारी उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है। तीनो स्कूटी पर सवार होकर लडकी बनौली पेट्रोल पंप से तेल लेने के बाद तीनों लड़की जैसे ही आगे निकली पिछे से। गिट्टी लोड ट्रैक्टर ने ओव्हरटेक करते हुए पहले तो स्कूटी को अगले चक्के से ठोकर मारी।
ड्राईवर ने दुर्घटना के बाद घायलों की हालत देखना भी उचित नहीं समझा। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। ट्रैक्टर की ठोकर से तीनों सड़क पर गिर पड़ी और पिछे बैठी हुई मनीषा कुमारी ट्रैक्टर के ठोकर से तत्काल मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसका कमर और एड़ी का हिस्सा पूरी तरह टूट गया था। आसपास के लोगों ने सुरसंड पुलिस को सूचना दी ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाध स्थिती नाजुक देखते हुए। दोनों जख्मी लड़की को सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही प्रभारी थानाध्यक्ष राम लगन यादव ने मृतक मनीषा कुमारी को सीतामढ़ी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 Comments