सीतामढी। जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र स्थित नेपाल के सीमावर्ती बसबिट्टा बाजार में शुक्रवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने एक हार्डवेयर की दुकान पर फायरिंग किया। हालांकि फायरिंग से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। अपराधियों ने दुकान में कार्य कर रहे स्थानीय राम मिलन पंडित को निशाना बनाया गया था पर वह बाल-बाल बच गया।
अपना निशाना चुकता देख हमलावर बाइक पर चढ़ नेपाल की ओर भाग निकला। स्टाफ राम मिलन ने बताया कि वह स्थानीय रमेश पंडित के फौजी हार्डवेयर नामक दुकान पर काम करता है। सुबह करीब 8 बजे सीडी डीलक्स बाइक पर सवार दो युवक उसके दुकान के समीप पहुंच अपनी बाइक सड़क पर रोक दी। पीछे सवार एक युवक ने दुकान पर आकर आधा किलो काटी मांगा।
वह काटी का वजन कर उसे देने ही वाला था उसी समय उसपर पिस्टल तान दी गई तथा बोला गया कि तुम ही को जान से मार देते हैं। इतना कहते ही उसने फायरिंग कर दी राम मिलन ने काउंटर में छिपना चाहा तब तक गोली उसके कनपटी के बगल से होती हुई दुकान के अंदर चली गई।
हमलावर के साथी पहले से ही बाइक स्टार्ट कर सड़क पर खड़ा था। गोली चलाने के बाद वह तुरंत पलटा और बाइक पर बैठ नेपाल की ओर भाग निकला। गोली चलने की आवाज सुन आस पड़ोस के लोग वहां जमा हो गए।
उसी भीड़ में से किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके बारदात से पिस्टल का एक खोखा बरामद किया और बाजार पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया। घटना को लेकर लोग काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे। बाजार के चौक चौराहों पर बांस बल्ला और टायर जला कर पुलिस के विरुद्ध लोग नारे लगा रहे थे।
करीब 2 घंटे आवागमन बाधित रहने के बाद एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार, रीगा सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद, स्थानीय बीडीओ तरुण कुमार यादव, सीओ के पी सिंह पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझा व कार्रवाई का भरोसा दिला कर आवागमन को चालू कराया। आक्रोशित लोग बसबिट्टा ओपी की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि पहले यहां ओपी हुआ करता था जहां 24 घंटे पुलिस रहती थी, तो यहां के लोग भयमुक्त रहते थे।
करीब 10 साल पूर्व ओपी को यहां से हटा लिया गया। उसके बाद से कोई न कोई वारदात सीमावर्ती क्षेत्र बसबीटा में होती ही रहती है। पूरी रात तस्करों का आना – जाना लगा रहता है। अब लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार दोनों अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोनों अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा।पीड़ित रमेश पंडित ने बताया कि दीपावली से 1 दिन पूर्व गांव के श्याम पांडे एक अज्ञात व्यक्ति के साथ दुकान पर आया और दीपावली का खर्च की मांग किया था, तथा हर महीने कुछ खर्चा पानी देने की बात कही थी , जिसे मना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इधर गोली कांड पर विरोध में उतरे व्यवसायियो की अगुवाई कर रहे पंचायत के मुखिया जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने दूरभाष पर बताया कि नेपाली नंबर से उनके यहां फोन कर उलटी गिनती शुरू होने की बात कहना व इस मामले में हस्तक्षेप नही करने तथा गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। मुखिया श्री सिंह ने सदर डीएसपी सुबोध कुमार तथा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय को सूचना देकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
0 Comments