जानिए सच आरती यादव व अभिमन्यु यादव की शादी का। क्या आरती गर्भवती है?-
रानीगंज (अररिया): इसी वर्ष छह जुलाई को हुई छोटू की हत्या के गम को भुलाने की कोशिश करने के लिए आरती ने उनके भाई मनु से सामाजिक सहमति से 25 नवंबर को शादी के बंधन में बंध कर खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जीने की कामना कर रही है। आरती ने अपनी जिंदगी में काफी सदमे झेले हैं। एक ही घटना ने उनकी जिंदगी के सब कुछ छीन लिया था। लेकिन प्रेमी छोटू के स्वजनों के सहारे जिंदगी जीने का सहारा मिल गया। उनलोगों ने अपने घर में पनाह देकर आरती की देखभाल किया। आज अपने घर की बहु बना कर अपने दरियादिली का परिचय दिया है। वहीं नई जिंदगी जीने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
जब अपने ही जान के दुश्मन बन गए तो उमेश यादव (वर्तमान में आरती का ससुर) ने जान का रक्षा किया और अपने पुत्र की हत्या के शोक को भुलाते हुए आरती को अपने बेटे के साथ शादी करा दिया। वहीं इंटरनेट मीडिया के सवाल से आरती असहज महसूस कर रही है। इंटरनेट मीडिया पर उन्होंने बताया कि जिंदगी जीने के लिए सामाजिक लोगों के लिए गए निर्णय पर हमने मनु से शादी किया है क्यों कि हम एक लड़की है मेरे ऊपर तरह तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे। अब हम शादी करके सभी सवालों पर विराम लगा दिया है और अपने वादे के अनुसार इसी घर को अपना लिया है। वहीं इंटरनेट मीडिया कई तरह के भ्रामक खबर फैला कर परेशान कर दिया है।
आरती, आरती के पति मनु और सास-ससुर का कहना है कि शादी के बाद से हर रोज कोई न कोई पत्रकार बताते हुए हमसे सवाल करने पहुंच रहा है। किस-किसको जवाब दिया जाए। परिवार का आरोप है कि इनके सवाल बेहद अश्लील तरह के हैं। सवाल निजिता का हनन करने जैसे हैं। सभी आखिर में यही कहकर मौन हो जाते हैं कि क्या आरती को अपनी जीवन का फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं?
0 Comments