Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में घास काटने गई नाबालिक के साथ दुष्कर्म

 सीतामढ़ी में घास काटने गई नाबालिक के साथ दुष्कर्म- 


बोखड़ा ( prime news reporter) :नानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सरेह में घास काटने गई एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना 26 नवम्बर की बताया गया है।घटना के संबंध में एसपी से शिकायत के बाद नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।घटना के संबंध में पीड़ित नाबालिग लड़की की मां के आवेदन पर नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है,जिसमें गोगलक टोल गांव के राजा कुमार यादव को आरोपित किया गया है।



नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने इस मामले में त्वरित करवाई करते हुए मंगलवार की देर रात घटना के आरोपी गोगलक टोल गांव निवासी राजा कुमार यादव को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेंज दिया है।घटना के संबंध में पीड़ित नाबालिग लड़की की मां ने बताई है, की वह अपने पुत्री के साथ 26 नवम्बर को पोठिया चौड़ी में घास काटने गई थी।पोखर के एक छोड़ के समीप वह खुद घास काट रही थी।एवं दूसरे तरफ खरही के समीप धुर पर उसकी पुत्री घास काट रही थी।इसके ठीक थोड़ी ही दूरी पर एक ट्रैक्टर से खेत की जुताई हो रहा था।कुछ देर बाद खेत जुताई कर ट्रैक्टर बंद हो गया।इसके ठीक थोड़ी देर बाद चिल्लाने की आवाज आई।वह अपनी पुत्री की नजर नही पड़ने पर दौड़ी तब वहां देखा कि उसकी पुत्री निर्वस्त्र बेहोसी की स्थिति पड़ी थी।कुछ देर में उठने पर उसने बताई की राजा कुमार पहले उससे हँसुआ मांगी फिर उसे हँसुआ लेने के लिए बुलाया।जहां उसके साथ घटना को अंजाम दिया।



Post a Comment

0 Comments