Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

टीवी सीरियल स्टार तुनिषा शर्मा ने सूटिंग के सेट पर लगाई फांसी । आख़िर ऐसा क्या हुआ?

टीवी सीरियल स्टार तुनिषा शर्मा ने सूटिंग के सेट पर लगाई फांसी- 




 मुबंई। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बसई इलाके में टीवी सीरीयल “अलीबाबा: दास्तान ए काबुल” की शूटिंग के दौरान सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि तुनिषा टॉयलेट में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली,

तो दरवाजा तोड़ा गया. पाया गया कि तुनिषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ऐक्ट्रस तुनिशा शर्मा ने छोटी उम्र में ही कटरीना कैफ के यंग किरदार से इंडस्ट्री में कदम रखा था। लोग उन्हे छोटी कटरीना के रूप में पहचानते है। इन दिनों वह अपने नए शो ‘अलीबाबा दास्‍तान-ए-काबुल’ से चर्चा में थीं।
तुनिषा ने आत्महत्या क्यों की, कारण अभी पता नहीं चला है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Post a Comment

0 Comments