सीतामढ़ी में एक नाबालिग लड़की को घर में अकेला
देख बदमाश ने दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना जिले के
रुन्नीसैदपुर थाना इलाके की है। यहां रविवार एक नाबालिग
को घर में अकेले देख एक युवक जबरदस्ती पीड़िता के घर
में घुस गया।
इसके बाद पीड़िता से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इतने में
उसकी मां घर पहुंच तो आरोपी युवक फरार हो गया। लड़की
बेहोशी हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी। लड़की के साथ
दरिंदे ने काफी मारपीट भी की थी। जिससे पीड़ित नाबालिग
लड़की गभीर रूप से घायल हो गई है। घायल अवस्था में
पुलिस के द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पीड़िता की हालत गंभीर रविवार की शाम लड़की अपने घर पर अकेली थी। उसकेमां-बाप की अनुपस्थिति में घर में अकेली देख नाबालिग केसाथ एक शख्स की हैवानियत जाग उठी। विरोध करने परआरोपी ने नाबालिग पर जानलेवा हमला कर दिया। इसीदौरान पीड़िता की मां पहुंच गई। जिसके बाद बदमाश उसेबेहोशी की अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। परिजनों केद्वारा पुलिस के 112 पर फ़ोन करके आपातकालीन सेवा कीगाड़ी को बुलाया। पीड़िता को सीएचसी तक पहुंचाया गया।चकित्सकों द्वारा पीड़ित को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया वहीं डर का माहौल व्याप्त है
0 Comments