Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में चाचा को अपने भतीजे ने ही जमीनी विवाद में मारी गोली


सीतामढ़ी में चाचा को अपने भतीजे ने ही जमीनी विवाद में मारी गोली- 



 सीतामढ़ी में जमीनी विवाद में भतीजे ने अपने ही चाचा

को गोली मार दी। घटना जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के

कमलदह गांव का है, जहां अवैध तरीके से जमीनी बिक्री से

रोकने पर भतीजे ने चाचा को गोली मारकर गंभीर रूप से

घायल कर दिया है। घटना के बाद आरोपी युवक घटनास्थल

से फरार है। वही जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए परिजनों

के द्वारा शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

जहां जख्मी व्यक्ति की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही

है। गोली कनपट्टी में लगी है।

दो दिनों से चाचा की तलाश में था आरोपी

घटना के संबंध में जख्मी युवक अजय कुमार की पत्नी ने

बताया की आरोपी युवक शैलेंद्र कुमार के द्वारा हिस्से से

अधिक जमीन बेचा जा रहा था। बिक्री पर रोक लगाने तथा

अधिक जमीन बेचने के बाद को लेकर पिछले कुछ दिनों से

विवाद चल रहा है। इसी बीच आरोपी की चाची ने तीन दिन

पहले बोला की किससे जमीन बेचा है और गवाह कौन है

बताओ, जिसके बाद जमीन नापी की बात आई। इतने में

आरोपी शैलेंद्र ने अपने चाचा को मारने की धमकी दी। और

इसके लिए पिछले दो दिनों से अपने चाचा का वह तलाश

कर रहा था।


पुआल के टाल में छुपा था आरोपी

आज सुबह करीब पांच बजे मृतक जैसे ही अपने पत्नी के

साथ घर से बाहर निकला कि, उसे कनपट्टे में गोली मार दी।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए तब

तक वह अपने साथियों के बाइक पर सवार होकर फरार हो

गया। जख्मी की पत्नी ने बताया की वह पहले से ही पुआल

के टाल में छुपा हुआ था। जख्मी के बाहर निकलते ही उसपर

हमला कर दिया।

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर

पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं नगर थाना

पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से बात कर रही है ।

फिलहाल व्यक्ति की स्थित काफी गंभीर बताई जा रही है ।

फिलहाल डॉक्टर के द्वारा युवक के शरीर से गोली निकाल दी

गई है।

Post a Comment

0 Comments