Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पंचायतीराज संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा व पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान दिलाने को लेकर संघ प्रतिबद्ध- प्रदेश अध्यक्ष

 पंचायतीराज संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा व पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान दिलाने को लेकर संघ प्रतिबद्ध- प्रदेश अध्यक्ष-



प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ जिला इकाई पूर्वी चंपारण की जिला कमिटी का हुआ गठन ।शहर के रेडक्रॉस परिसर स्थित आईएमए सभागार में शनिवार को प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी । जिसकी अध्यक्षता  जिला संगठन प्रभारी अजय कुमार सिंह ने की । संचालन शिक्षक सतीश कुमार साथी ने की ।

         बैठक में सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन ने कहा कि पंचायतीराज संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा व पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान दिलाने को लेकर संघ प्रतिबद्ध है । उन्होंने संघ की 9 सूत्री संकल्प पत्र पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए संघ के निर्माण व इसके आगे की रणनीति की जानकारी दी । साथ ही कहा कि विगत कई वर्षों से संघों के क्रियाकलापों के कारण शिक्षकों का संघ के प्रति मोहभंग हो रहा था ऐसे में संघ के प्रति शिक्षकों के विश्वास को पुर्नस्थापित करते हुए उनके समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा । 

          प्रदेश महासचिव आनंद कुमार मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता के कारण शिक्षकों को विभिन्न समस्याओं से झूझना पड़ रहा है। संघ के प्रतिनिधि पिछले दो वर्षों से स्वतंत्र रूप से भी सभी स्तरों पर शिक्षकों के हित में कार्य करते आ रहे है और अब संघ के गठन के बाद समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हुए कार्य कर रहे है ।

          प्रदेश उपाध्यक्ष नरगीश नाज ने  संघ की मजबूती पर बल देते हुए कि शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष हेतु तैयार रहने की अपील की । 

             बैठक को प्रदेश सचिव जीतेन्द्र कुमार सुधांशु ने कहा की संघ शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान हेतु सभी स्तरों पर संघर्ष करने हेतु संकल्पित है । बैठक को गोपालगंज जिला अध्यक्ष सतेंद्र कुमार  , कोषाध्यक्ष धमेंद्र कुमार , सीतामढ़ी जिला कोषाध्यक्ष मो तनवीर, संयुक्त सचिव जय प्रकाश कुमार ने भी सम्बोधित किय।



  इस अवसर पर  जिला कार्यकारणी का गठन  सम्पन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद पर अजय कुमार सिंह  , महासचिव पद पर उपेंद्र कुमार पांडेय उपाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार सिंह ,सुनील कुमार द्ववेदी ,नवल किशोर प्रसाद , जीतेन्द्र कुमार उपाध्याय , मुकेश कुमार मो यूनुस अख्तर , कोषाध्यक्ष पद पर सुबोध कुमार सिंह  , जिला प्रवक्ता पद पर नबाब ठाकुर , जिला सह कोषाध्यक्ष के पद पर अरविंद कुमार पांडेय , सचिव पद पर गणेश राम , संजय राम , देवानंद दुबे , किरण कुमारी गुप्ता व फारुक अब्दुल्ला , सरिता कुमारी  , संयुक्त सचिव पुष्पा कुमारी व पिंकी कुमारी ,जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार कुशवाहा का चयन किया गया ।

              


      बैठक में दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधियों ने दूसरे शिक्षक संघों से इस्तीफा देते हुए कल्याण संघ की सदस्यता ग्रहण की साथ ही सैकड़ों शिक्षकों ने सदस्यता रशीद कटा कर संघ के प्रति विश्वास जताया ।     कार्यक्रम की शुरुआत  प्रदेश कमिटी के सभी पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

Post a Comment

0 Comments