#suryakumaryadav
सूरज को हथेली से कितने दिन तक छिपाओगे? एक न एक दिन उसकी गर्मी से तुम्हारे हाथों पर छाले पड़ जाएंगे और फिर सूरज बादलों को चीर कर निकल आएगा-
सूरज को हथेली से कितने दिन तक छिपाओगे? एक न एक दिन उसकी गर्मी से तुम्हारे हाथों पर छाले पड़ जाएंगे और फिर सूरज बादलों को चीर कर निकल आएगा। सूर्यकुमार यादव के लिए यह बात बिल्कुल सही बैठती है। भारत के लिए 45 टी-20 मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव 10 मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T-20 में 51 गेंदों पर ताबड़तोड़ 112* रन। 219 का स्ट्राइक रेट... 9 छक्के और 7 चौके। श्रीलंका के खिलाफ 3 मुकाबलों की सीरीज में 175 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 170 रन। ऐसा नहीं है कि तीसरे मैच में विकेट बहुत आसान था और बाकी सब बल्लेबाज भी तेज खेल रहे थे। भारत के लिए सूर्या के बाद शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 127 का रहा। राहुल त्रिपाठी ने जरूर 218 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए लेकिन वह पावरप्ले की सेकंड लास्ट बॉल पर आउट हो गए। मतलब समझिए, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके थोड़ी देर में वापस चले जाना और नाबाद रहकर अंत तक विरोधी गेंदबाजों की कुटाई करना। इसी फर्क को सूर्यकुमार यादव कहते हैं।
हुआ यह कि सूर्यकुमार यादव ने मिडिल ओवरों में पावरप्ले वाली बैटिंग करके दिखाई। नतीजा ये हुआ कि अगर भारतीय पारी के 13वें ओवर में 18 रन आए तो 14वें ओवर में 23। सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 875 गेंदें खेलकर 1578 रन बनाए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि क्रिकेट के इतिहास में किसी फॉर्मेट में किसी और बल्लेबाज ने इतनी कम गेंदें खेलकर 1500 रन नहीं पूरे किए। T-20 इंटरनेशनल करियर में 46.41 की एवरेज और 180 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सूर्या ने 92 छक्के और 142 चौके लगाए हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने T-20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 13 अर्धशतक और 3 शतक बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने T-20 इंटरनेशनल का पहला शतक इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। दूसरा शतक न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था और तीसरा शतक भारत में श्रीलंका के खिलाफ। तीनों ही टीमों का गेंदबाजी आक्रमण धारदार है। ऐसे में यह उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है, जो सूर्या को छोटी टीमों के खिलाफ चलने वाला बड़ा खिलाड़ी बोलते थे। गौर करने वाली बात ये भी है कि तीनों ही शतक 6 महीने के अंदर आए हैं। सोचकर देखिए कि जिस प्रतिभा को वर्षों दबाकर रखा गया, आज वह किस कदर निखर कर बाहर आ रही है।
31 साल की उम्र में डेब्यू और 32 साल की उम्र में दुनिया का नंबर वन T-20 बल्लेबाज। सूर्यकुमार यादव से पहले दुनिया का कोई खिलाड़ी इतनी जल्दी शीर्ष पर नहीं पहुंचा था। सूर्यकुमार यादव के 2022 के टी-20 इंटरनेशनल के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 30 मैचों में 1151 रन बनाए। 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़ा। सबसे पहले 10 जुलाई, 2022 को सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोका, जहां उन्होंने 55 गेंदों पर 117 रन बना दिए। फिर 20 नवंबर, 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों पर 111* रन जड़ दिए। यानी सूर्या ने 2022 में 11 बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली। स्ट्राइक रेट 188 का रहा। भारत के लिए सेकंड डाउन बल्लेबाजी करने वाले सूर्या 2022 में 6 बार नाबाद भी लौटे। 2023 में उन्होंने नाबाद शतक जड़ दिया है। सूर्यकुमार यादव ने बीते साल T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 105 चौके और 67 छक्के लगाए। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 996 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
सूर्यकुमार 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज रहे। हकीकत तो यह है कि जब 2011 में सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ मुंबई की तरफ से खेलते हुए ताबड़तोड़ 73 रन बनाकर 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब जीता था, उसी वक्त वह क्रिकेट प्रेमियों की नजर में आ गए थे। फिर उसी साल रणजी ट्रॉफी में सूर्या सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके बावजूद कि घरेलू क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव लगातार झंडे गाड़ रहे थे, बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी तरफ कभी नहीं गया। सूर्यकुमार यादव के 10 साल बर्बाद करने के बाद 2021 में उनका टीम इंडिया में चयन किया गया और इस खिलाड़ी ने टीम में जगह परमानेंट करने के 1 साल के भीतर नंबर वन T-20 बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया।
सूर्यकुमार यादव जैसी बल्लेबाजी करते हैं, वैसा क्रिकेट की दुनिया में कभी नहीं देखा गया। उनकी तुलना जरूर एबी डिविलियर्स से की जाती है लेकिन सूर्या के कुछ शॉट्स डिविलियर्स ने भी कभी नहीं खेले। सूर्या आसानी से अपनी फिटनेस के बूते आने वाले 7-8 वर्षों तक भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। उम्मीद है कि बीसीसीआई पहले वाली भूल नहीं दोहराएगा। सूर्यकुमार यादव को लगातार T-20 इंटरनेशनल में लीडरशिप का मौका दिया जाएगा।
यूं ही लगातार मचाएगा अपने बल्ले से पूरा तांडव
भारत को कई मैचों में जिताएगा सूर्यकुमार यादव ❤️
0 Comments