Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

चौकन्ना रहिए!!! बाघ कभी भी आ सकता है- आज यह हाल है सीतामढ़ी वासियों का... वन विभाग बुरी तरह से फेल है... बाघ शिकार बना रहा जानवरों को

 चौकन्ना रहिए बाघ कभी भी आ सकता है आज यह हाल है सीतामढ़ी वासियों का वन विभाग बुरी तरह से फेल है बाघ शिकार बना रहा जानवरों को- 



#सीतामढ़ी_प्राइम_न्यूज़ #sitamarhiprimenews

सीतामढ़ी।( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  जिले में बाघ नही मिलने के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम बुधवार के साम वापस लौट गई। इधर, गुरुवार के सुबह बाघ का फिर से आतंक देखने को मिला हैं। घटना, पुनौरा थाना क्षेत्र के खड़का गांव की है। जहां दो घोड़ों को बाघ अपना निवाला बनाया हैं। घोड़ा को आधा निवाला बनाया जा चुका हैं जिसके कारण दोनो घोड़ा की मौत हो चुकी है। बतादे कि बाघ न मिलने के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम वापस लौट गई है। बाघ के आतंक से फिर एक बार लोग काफी दहशत में आ चुके है। बाघ रीगा, बथनाहा के बाद अब डुमरा प्रखंड में दस्तक दे चुका है। 

बतादे की बीते गुरुवार को रीगा के रामनगरा गांव में दो महिला पर बाघ ने जानलेवा हमला किया था। जिसका इलाज आज भी एसकेएमसीएच में जारी है। इस घटना के बाद पटना समेत चार जिलों के फॉरेस्ट विभाग और वीटीआर की टीम बाघ को खोजने में लागू हुई थी। लेकिन छह दिन के बाद भी बाघ का सुराग नहीं मिलने के बाद सभी तुम वापस लौट गई। पगमार्क के आधार पर ट्रैकर गोल गोल घूमते रह गए। विभाग ने आशंका जताया था कि, बाघ नेपाल के तरफ चला गया है। पिछले छह दिनों तक सीतामढ़ी और पटना समेत चार जिलों की टीम के साथ वीटीआर की टीम बाघ के पगमार्क के आधार पर उसे ट्रैक करने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें अन्य कोई जानकारी नहीं मिली। बतादे की रीगा के दो गांव और बथनाहा के छह गांव में बाघ के पगमार्क मिले थे। 

इस संबंध में डीएफओ नरेश प्रसाद ने बताया था कि बुधवार के साम टीम वापस लौट गयी है। 6दिनों तक हमलोंगो ने काफी प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाए। उन्होंने आशंका जताया है की मुख्य मार्ग होकर भी बाघ नेपाल के जंगलों में लौट गया होगा। सात दिन होने के बाद भी बाघ के कही देखे जाने या शिकार करने की सूचना नहीं मिली। जिससे यह संभावना ज्यादा बन रही है कि जिस प्रकार बाघ रीगा के रमनगरा में पहुंचा, उसी प्रकार वह वापस भी हो गया होगा।



Post a Comment

0 Comments