फतुहा : पटना : -स्व ई,मुंद्रिका प्रसाद सिंह यादव को श्रद्धांजली
विनम्र श्रद्धांजलि---स्व ई,मुंद्रिका प्रसाद सिंह यादव जी, सेवा प्राप्त कार्यपालक अभियंता, फतुहा, पटना---संत कबीर महंत विद्यानंद दास महाविद्यालय के प्रांगण में सामूहिक श्रधांजलि अर्पित किया गया, इस अवसर पर स्थानीय विधायक सह मंत्री खान एवं भूतत्व विभाग श्री रामानंद यादव जी, प्रदेश महासचिव राजद श्यामनंदन कुमार यादव, मोहम्मद कुदुस, दयानंद प्रसाद यादव, मनोज यादव, प्रो जवाहर लाल सिंह यादव, अपलेन्दु यादव, रामयत्न यादव, रामबालक पासवान, चंदेश्वर प्रसाद पूर्व मुखिया, रामप्रवेश यादव पूर्व मुखिया, बजरंगी प्रसाद, पारसनाथ यादव, रामप्रसाद यादव, अध्यक्ष व्यापार मंडल फतुहा दीनानाथ यादव, विजय प्रसाद गुप्ता, जगत सिंह, रामस्वार्थ सिंह, दिलीप यादव अधिवक्ता सहित सैकंडों गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर श्रधांजलि अर्पित किया, स्व मुंद्रिका प्रसाद सिंह यादव स्थानीयस्तर पर काफी लोकप्रिय व्यक्ति और समाजसेवी थे
0 Comments