Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में जंगली जानवर ने घास काटने गई दो महिला पर किया हमला ..

 सीतामढ़ी में जंगली जानवर ने घास काटने गई दो महिला पर किया हमला ...



सीतामढ़ी:-( रीगा थाना अंतर्गत रामनगर सिरौली में अज्ञात जंगली जानवर ने घास काटने गईं महिलाओं पर हमला कर घायल दिया है। ग्रामीण मौक़े पर पहुंच गए। और स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में दोनों महिला को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । सूत्रों एवम दोनों महिलाओं और परिजनों के अनुसार बाघ आने की सूचना है ।  हालांकि बाघ आने की पुष्टि ज़िले के किसी अधिकारी के द्वारा नहीं किया जा रहा है ।  इलाके में जितने मुंहे उतनी बातें हो रही है, किसी के द्वारा बाघ तो किसी के द्वारा तेंदुआ तो जंगली सूअर के द्वारा घटना की बात बताई जा रही है । अब ये जांच पड़ताल का विषय है। फिलहाल मामले की जानकारी अस्पताल प्रबन्धन द्वारा ज़िला के सम्बंधित पदाधिकारीयों को दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments