सीतामढ़ी में रंगे हाथों पकड़ाया चोर-
सोनबरसा कन्हौली थाना के कन्हौली बाजार पर बुध वार की रात्रि गुमटी में चोरी कर रहे एक चोर को रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चोर की पहचान नेपाल सर्लाही जिला मलंगवा थाना क्षेत्र के धर्मपुर भांडसर गांव निवासी तिलाई साहनी के पुत्र जीतन सहनी के रूप में की गई है। गुमटी के मालिक थाना क्षेत्र के कन्हौली बड़ा टोला लक्ष्मीनीया वार्ड 2 निवासी सत्यनारायण महासेठ ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित ने लिखित बयान में बताया है कि शाम को दुकान बंद करने के बाद रात्रि साढ़े ग्यारह बजे दुकान की देखरेख में आया था।इस दौरान देखा कि दुकान के पीछे से दो लोग कुछ सामान लेकर भाग रहा है।पीछे पहुँचने पर गुमटी के पीछे हिस्सा का लकड़ी टूटा हुआ एवं जमीन पर दुकान की सामान बिखरी पड़ी है। और भीतर देखने पर एक व्यक्ति हाथ में पंखा लेकर निकलते दिखाई दिया।जिसे पकड़ कर हल्ला किया और तब तक थाना के गश्ती दल पहुंचे और चोर को सुपुर्द कर दिया।वहीं अन्य दो चोर के बारे में पूछने पर बताया कि नाम पता नहीं जानते है चेहरा से पहचानते हैं।पीड़ित ने अपने दुकान से तीस हजार नगद,एक लैपटॉप,प्रिंटर,लेमिनेशन मशीन,15 पीस फीचर फोन,5 स्मार्टफोन, पंखा, तार आदि गायब बताया हैं।पकड़े गए चोर व दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।
0 Comments