सीतामढ़ी : सोनबरसा में पैक्स अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई-
सोनबरसा: ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सेन्ट्रल को-आपरेटीव बैंक के सभागार में बुधवार को कोआपरेटिव बैंक के जिला उपाध्यक्ष विन्देश्वर यादव के अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षो की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंक के जिला संयोजक सह बाजपट्टी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुधीर कुंवर ने जिला कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मधु प्रिया के तरफ से सभी पैक्स अध्यक्ष को नव वर्ष की शुभकामनाएं के साथ डायरी, बैंग, कलेंडर व दीवाल घड़ी दिया। और कहा कि हमसे जो भी बैंक का लम्बीत कार्य है वह 16 जनवरी तक करा लें क्योंकि 16 जनवरी के बाद प्रशासक जिला पदाधिकारी होंगे मेरा समय पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरे जिला में उसना और अरबा चावल का झमेला फंसा हुआ है ।पुरे जिला में 25 निबंधित मिल है और सरकार का निर्देश है कि उसना चावल ही मिलर से लेना है जबकि छमता से अधिक धान की अधिप्राप्ति हो रही है और समय पर ही एस एफ सी को चावल देना है मिल को उसना चावल तैयार करने का छमता कम है।इस स्थिति में पैक्स के यहां से धान उठाव में काफी कठिनाई हो रही है और फर्जी तरीके से मिलर अपना उसना चावल एडवांस में दे रहा जो गलत है। हम सभी पैक्स अध्यक्ष एक साथ मुख्यमंत्री जी से मिलकर समस्या को रखें तभी निदान होगा नहीं तो 80 प्रतिशत अरबा चावल और 20 प्रतिशत उसना चावल ही ले। सरकार का शख्स निर्देश है कि हर हाल में मिलर को उसना चावल की आपूर्ति करना है। बैठक में शाखा प्रबंधक पंकज कुमार सिंह बीसीओ शेषनाग साह कैसिर विजय कुमार पैक्स अध्यक्ष स जिला पार्षद संजय कुमार , वीरेंद्र यादव, अरुण कुमार, संजय पूर्वे, संजीव कुमार,किरपत महतो,राम सिकिल महतो, सुरेन्द्र महतो,मोनु साह,विरंजन महतो, शशि भुषण यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
#sitamarhicooperativebank
#sudhirkunwar
#sitamarhiprimenews
#sonbarsa
0 Comments