BIHAR:- सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 04 जनवरी से होगी शुरू लिस्ट जारी, देखें CM किस जिला में कब और कहां ठहरेंगे-
राजधानी ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) - 03 जनवरी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार 04 जनवरी से राज्य में समाधान यात्रा शुरू कर रहे हैं। जिसकी शुरुआत पश्चिमी चंपारण के बेतिया करेंगे। मुख्यमंत्री यात्रा के पहला चरण में बेतिया, सीतामढ़ी,शिवहर,वैशाली, सीवान एवं छपरा जाएंगे। इसकी जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में दी गई है। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योजना से संबंधित क्षेत्र भ्रमण,चिन्हित समूहों के साथ बैठक एवं जिला स्तरीय बैठक भी करेंगे।
पहला चरण 04 जनवरी से 09 जनवरी तक होगा। इसी तरह दूसरे चरण के तहत 11 जनवरी को मधुबनी एवं 12 जनवरी को दरभंगा में रहेंगे। जबकि तीसरा चरण 17 से 22 जनवरी तक होगा। जिसमें सुपौल 17 जनवरी,सहरसा 18 जनवरी, अररिया 19 जनवरी,किशनगंज 20 जनवरी, कटिहार 21 जनवरी एवं 22 जनवरी को खगड़िया में रहेंगे। वहीं चौथे चरण में 28 जनवरी को बांका एवं 29 जनवरी को मुंगेर, लखीसराय एवं शेखपुरा के दौरे पर रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा का समापन 29 जनवरी को लखीसराय में होगा।
BIHAR:- सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 04 जनवरी से होगी शुरू लिस्ट जारी, देखें CM किस जिला में कब और कहां ठहरेंगे*
#समाधान_यात्रा #नीतीश_कुमार #सीतामढ़ी_प्राइम_न्यूज़
#ntt_bajpatti #नर्सरी_टीचर्स_ट्रेनिंग_सीतामढ़ी #डिप्लोमा_इन_एग्रीकल्चर
0 Comments