सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा पर एक करोड़ का गांजा जप्त
भारतीय सीमा में प्रवेश करने की थी तैयारी नेपाल पुलिस ने की कारवाई-
सीतामढ़ी से सटी भारत-नेपाल सीमा पर लगातार गांजा तस्करों का मामला सामने आ रहा है ताजा मामला सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया से सटे भारत नेपाल सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के रौटहत जिला का है जहां भारतीय सीमा की ओर से ले जा रहे 91 किलो गांजा जब किया गया इसके साथ दो भारतीय वाहन को भी नेपाली पुलिस ने जब किया है बताया गया है कि जब सूचना के आधार पर जिले के पिपरा टोला के तस्कर के लिए एक भारतीय नंबर की बोलेरो पर लगे 91 किलो गांजा रखा हुआ था जो सीमा पार करने के लिए वक्त क्लास रहा था वही लावारिस अवस्था में मिला गाड़ी पर जिन की सूचना नेपाल के रोहतक पुलिस को दी गई है नेपाली पुलिस के त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी पलटी गांजा जप्त कर लिया हालांकि घटनास्थल पर कोई भी तस्कर नहीं मिले वहीं लावारिस अवस्था में अरे बोलेरोJH101-4212 गाड़ी नंबर मिला है. जिन की तलाशी लेने पर 12 बंडल में 91 किलो गांजा बरामद किया गया पुलिस मामले की छानबीन करने के दौरान एक अन्य भारतीय बाइक BR30 - 0474 को लावारिस अवस्था में ही बरामद किया गया जप्त किए गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ के लगभग आंकी गई है
नेपाल के रोहट पुलिस प्रभारी ने बताया कि जब किया गया बाहर और गांजे के भारतीय क्षेत्र में ले जाने की योजना थी जिसमें विफल कर छानबीन की जा रही है ताकि तस्कर का पहचान किया जा सके इतनी भारी मात्रा में गांजा पकड़ने जाने का खबर के बाद भारत नेपाल सीमा पर तैनात भारतीय एसएसबी जवानों ने भी गश्ती तेज कर दी है सभी आने जाने वाले लोगों को कड़ी नजर रखी जा रही है साथ ही साथ सघन तलाशी की जा रही है हर एक आने जाने वाले पर हमेशा नजर रखी जा रही हैं
0 Comments