सीतामढ़ी में सड़क हादसे में दो युवक घायल:बाइक और कार की हुई टक्कर, कार सवार युवकों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक...
सीतामढ़ी जिले के रीगा-सीतामढ़ी मुख्य पथ मनियारी चौक के समीप एक कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद कार में सवार दो युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। वही दो अन्य कार सवार युवकों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है। वही इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है। घायल दोनो युवकों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीतामढ़ी सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां दोनो की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।
घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार हुंडई कार और गलैमर बाइक BR 30 V 9592 में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई की दोनो ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है की कार सीतामढ़ी के तरफ जा रही थी और बाइक रीगा के तरफ। इसी बीच दोनो मनियारी चौक के समीप टकरा गए। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों के बंधक से दोनो ही युवक को मुक्त कराया। फिर पुलिस अपने हिरासत में ले गई। वही दोनो दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को भी पुलिस अपने कब्जे में ले लिया। इस टक्कर में बाइक सवार एक युवक के पैर और सिर में गंभीर चोट लगी है। जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक को भी काफी चोट लगी है। फिलहाल पुलिस दोनों घायल युवकों के पहचान में जुटी हुई है। दोनों के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है।
0 Comments