सीतामढ़ी में दो बाइक की टक्कर - घायलों की नही हो पा रही शिनाख्त-
(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) एन एच-77 के सीतामढी मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव के समीप दो वाइक के बीच हुयी आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गये.ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों जख्मी को आनन-फानन में तत्काल सदर अस्पताल सीतामढी भेज दिया गया है.समाचार लिखे जाने तक जख्मी की पहचान नहीं हो सकी है.मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर दो युवक सवार थे, वहीं दूसरी वाइक पर एक व्यक्ति सवार था.दुर्घटना ग्रस्त वाइक में बी आर 30 ए ए 1650 (एफ जेड) और दूसरी (होण्डा साइन) बी आर 30 आर 4878 बतायी जाती है.
#sitamarhiprimenews #सीतामढ़ीप्राइमन्यूज़
#bykeaccident #badlyinjury
#saidpur
0 Comments