सीतामढ़ी के सैदपुर में मध्याह्न भोजन का चावल गया चोरी-
प्रखण्ड क्षेत्र के मोरसण्ड पंचायत के गयघट गांव में अवस्थित म वि गयघट उत्तरी टोला के खिड़की का राॅड काटकर अज्ञात चोरों के द्वारा मध्याह्न भोजन योजना मद के कुल 450 किलोग्राम चावल की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.हलाकि चोरी गये चावल में से चार बोरा में 190 किलोग्राम चावल के साथ ग्रामीणो ने गांव के हीं पप्पू मण्डल के पुत्र अक्षय कुमार उर्फ झूनझून मण्डल के घर से बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है साथ हीं ग्रामीणो ने मौके से अक्षय को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.पुलिस ने बरामद चावल विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रम्भा कुमारी के जिम्मे सौंप दिया है.
इस बावत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रम्भा कुमारी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है.कहा है कि 1 जनवरी रविवार की रात्रि को विद्यालय में एक कमरे में रखे मध्याह्न भोजन योजना मद के कुल 450 किलोग्राम चावल खिङकी का छङ तोड़कर चोरी कर ली गयी जिसकी जानकारी सोमवार के सुबह विद्यालय आने पर मिली.स्थानीय ग्रामीणो व सरपंच प्रतिनिधि रूपेश कुमार को इस घटना की जानकारी दी गयी.चावल चोरी के क्रम में कोई बोरा जो जुट का था फटा होने के कारण रास्ते पर विखरा था जो अक्षय कुमार के घर तक विखरा मिला.जब ग्रामीणो ने उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से 190 किलोग्राम चावल बरामद हुआ. ग्रामीणों ने जब अक्षय को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि भुनेश्वर माझी के पुत्र कन्हाई माभी के साथ मिलकर उसने उक्त चावल की चोरी की है. ग्रामीणों ने अक्षय को पकङकर पुलिस के हवाले कर दिया है.
#sitamarhiprimenews
#mdmchawalchori
0 Comments