सीतामढ़ी में 534 ली शराब व कई तस्कर नए साल में गये जेल
बाजपट्टी : 31 दिसंबर 2021 शनिवार को विभिन्न स्थानों पर चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में अलग-अलग स्थानों से 324 पीस नेपाली सौंपी शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया गया. इसमें वीरेंद्र कुमार महतो मरुआही जलेसर, पिंटू कुमार मालीपुर पकरी, गोपाल कुमार मधुरापुर, मुकेश कुमार एवं रंजीत कुमार कुमरा बिशनपुर को गिरफ्तार किया गया. प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अमिता सिंह व सअनि देवेंद्र कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से ये गिरफ्तारियां की.
सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के विररख पेट्रौल पंप से समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 210 बोतल शराब व एक बाइक को जब्त कर लिया. जबकि तस्कर शराब व बाइक छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया शराब व बीआर 30एम 9499 नंबर की बाइक को जब्त कर सअनि संजय कुमार गुप्ता के वयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
0 Comments