Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Mahashivratri me bholenath ki barat. महाशिवरात्रि में भोले बाबा की बारात

 


( Prime news reporter) बाजपट्टी :  शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रखंड के बनगांव स्थित शिव मंदिर से विशाल बाबा भोले शंकर की बारात निकाली गई . जो बनगांव शिव मंदिर से प्रारंभ होकर महारानी स्थान, साईं मंदिर ,स्टेट बैंक से हरिहर पथ व टावर चौक के रास्ते मंगला धाम मंदिर परिसर से  पुन: शिव मंदिर को गई. जहां शिव की बारात देखने के लिए भक्तों का जनसैलाब सड़क के दोनों तरफ उमड़ पड़ा. खासकर बाबा  भोले शंकर, विष्णु, हनुमान, राक्षस, रावण सहित कई देवी देवताओं की आकर्षक झांकी निकाली गई . झांकी में देश भक्ति का जुनून देखने को ले दूर दूर से लोग आए थे. झांकी का आनंद लेने के लिए लोग पूरे वर्ष इंतजार करते हैं..मौके पर प्रशासन एवं पुलिस भी शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मौजूद थे. बीडीओ संजीत कुमार, सीओ भोगेंद्र यादव व पुलिस बल के साथ इसमेंअध्यक्ष सतीश कुँवर, उपाध्यक्ष राजेश कुँवर, सचिव श्याम सिंह,उपसचिव ताराकांत झा,कोषाध्यक्ष सुधीर झा(बाबा),उप कोषाध्यक्ष संजीत झा उर्फ बबलू,कार्यकारणी अध्यक्ष सूर्यकांत झा,कार्यकारणी उपाध्यक्ष केशव झा,शिशिर झा,संगठन सचिव टून टून सिंह,मेला अध्यक्ष शांतुनु शेखर झा,इंद्रजीत सिंह,मनीष झा,मेला उपाध्यक्ष रंजीत झा,बादल झा,बजरंगी व मुन्ना सिंह व सदस्य के तौर पर  ,त्रिलोकी झा,सुमित मिश्रा,धीरज झा,बादल,केशव झा,बाल्मीकि सिंह,नवनीत झा,मुकुंद सिंह,विकास झा,शिवम,हीरा सिंह,मलिन झा,राजकुमार राम,मिंटू सिंह,राजा झा,प्रियम झा,रितिक कुमार सिंह,कमलेश महतो,विभूति झा,रंजीत सिंह,रवि प्रकाश सिंह,ओमप्रकाश मौजूद थे.





Post a Comment

0 Comments