Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में हथियार के साथ छः अपराधी को किया गया गिरफ्तार ।।।


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला प्रशासन ने एक साथ चार आरोपियों को दो देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी एक व्यवसायी से लूट की की घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे थे। इस दौरान चारों अपराधियों को बुलाकीपुर प्रखंड के बुधवापुर विद्यालय के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई तथा उक्त जगह पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस की गाड़ी देख सभी अपराधकर्मी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर चार अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। दरअसल बुधवापुर गांव के समीप सभी आरोपी इकट्ठा हुए थे। टेंपो से अपने घर लौट रहे एक व्यवसाई के साथ लूटपाट करने की फिराक में थे। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए सभी अपराधी ने खुलासा किया। सभी लूट के साथ-साथ बाइक चोरी की भी घटना का अंजाम दे चुके है। पुलिस ने चारों अपराधी के पास से चोरी की चार बाइक भी बरामद किया है। इसके साथ ही दो लोडेड पिस्टल चार कारतूस व दो मैगजीन भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला के मुकेश कुमार सिंह के पुत्र बादल कुमार उर्फ अमित कुमार, मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला के अरविंद कुमार सिंह के पुत्र कुमार त्रिनेत्म, सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर रिंग बांध के रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार तथा बाजपट्टी थाना क्षेत्र के कुसैयाओट्टी के रफीउद्दीन के पुत्र सफी अहमद, सुरसंड थाना क्षेत्र के अमाना गांव के शिव शंकर राय के पुत्र गौरव कुमार व बाजपट्टी के बनगांव निवासी श्याम बिहारी सिंह के पुत्र चुन्नू कुमार शामिल है। पुलिस ने सभी अपराध कर्मी को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। हालाकि पुलिस घटना के 72 घंटे बाद भी पकड़े अपराधियों का अपराधिक इतिहास नही खंगाल सकी। घटना की जानकारी सोमवार के रोज सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक के हर किशोर राय व पुलिस उपाधीक्षक सुबोध कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी।।।



Post a Comment

0 Comments