Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बिहार: सीतामढ़ी: परिहार प्रखंड के चांदी रजवाड़ा परवेज हत्या कांड का खुलासा

 


(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी - एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर परिहार प्रखंड के चांदी रजवाड़ा हत्या कांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बेला थाना अंतर्गत 21 फरवरी 2023 को मो परवेज का गला रेता हुआ शव चांदी रजवाड़ा मलाही सीमा पर फेंका हुआ मिला था। जिसको लेकर  मो परवेज के पिता मो ताहिर हुसैन के फर्द बयान के आधार पर पांच नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध बेला थाना कांड सं-48/23, दिनांक 21 फरवरी 23 धारा-302/201 /34/120 (बी) भादवि दर्ज किया गया था। कांड के अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण के क्रम में मृतक मो परवेज के परिजनों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि दिनांक- 20 फरवरी 23 की रात्रि में 11:00 बजे के करीब मृतक को किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया था, जिसके बाद मृतक घर से निकल गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर, पुअनि चंद्रभूषण सिंह, थानाध्यक्ष बेला थाना एवं कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि पंकज कुमार, बेला थाना के द्वारा तकनीकि अनुसंधान करते हुए मृतक मो परवेज के मोबाइल नंबर से एक संदेही नंबर को निकाला गया। जिसके सत्यापन के दौरान उक्त नंबर बेला थाना के  चांदी रजवाड़ा गांव के निजामुद्दीन की पत्नी अनीशा खातुन का पाया गया। जिसके बाद अनीशा खातुन को आवश्यक पूछताछ हेतु थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में अनीशा खातुन द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि मो परवेज की हत्या इनके कहने पर मो नवीजान एवं राकेश पटेल के द्वारा इनके घर में ही दिनांक 20 फरवरी 23 को मिलने के बहाने बुलाकर गला रेत कर हत्या कर दिया गया। हत्या का कारण पूछने पर अनीशा खातुन द्वारा बताया गया कि मृतक मो परवेज करीब 5-6 वर्षों से जबरदस्ती बातचीत एवं इनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। जिसका वीडियो भी मृतक मो परवेज द्वारा बना लिया गया था। प्रायः उक्त वीडियो क्लिप के वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। कांड में संलिप्त राकेश पटेल को गिरफ्तार कर स्वीकारोक्ति बयान लिया गया। जिसमें इनके एवं मो नवीजान के द्वारा अनीशा खातुन के कहने पर मो परवेज का गला रेत कर हत्या करने की बात स्वीकारी गई है। साथ ही इनके निशानदेही पर गला रेतने में उपयोग किए गए हसुली को महादेव राय के बंसवाड़ी से बरामद किया गया। अनुसंधान के क्रम में उक्त स्वीकारोक्ति बयान की पुष्टि अनीशा खातुन एवं राकेश पटेल के जप्त मोबाइल से भी हुई है।



Post a Comment

0 Comments