(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
पुपरी- प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर गांव में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण घर व घर में रखे लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार नारायणपुर गांव निवासी मांझी राय के पुत्र सकल राय फर्नीचर का काम करता है. इसी क्रम में विद्युत शार्ट सर्किट से उसके घर में आग लग गया और देखते ही देखते घर में रखे लगभग 10 लाख मूल्य का लकड़ी व अन्य सामान जलकर राख हो गया.
वहीं घर में बंद 5 बकरी भी जलकर मर गई. जबकि आग की लपटों के चपेट में आ जाने से नारायणपुर गांव निवासी जितेंद्र राय, धर्मेंद्र राय, गुलजारी महतो, सेवक महतो, बतहु महतो एवं सुनील राय के घर भी आंशिक रूप से जल गया. जिसमें घर मे रखे अनाज एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की खबर मिलते ही ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया गया. वही सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
0 Comments