बाजपट्टी: बाजपट्टी कुम्मा पथ के मध्य महामदा से पहले एक छोटी सी पुलिया के पास एक गिट्टी लदा ट्रक ने दो साइकिल सवार बच्चों को ठोकर मार दी. ठोकर इतनी ज्यादा थी कि दोनों बच्चे खून से लथपथ हो गए. आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा स्थानीय सीएससी में ले जाया गया .
जहां से 10 वर्षीय मोहम्मद तौकीर पिता मो नसीम ग्राम मौलानगर की स्थिति नाजुक होने के कारण सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. जबकि 16 वर्षीय मोहम्मद इरशाद पिता मो साफी ग्राम मौलानगर का इलाज चल रहा है. अस्पताल पर पहुँचते ही ईएमटी कमलेश कुमार द्वारा दोनो का इलाज कराया गया.ट्रक चालक फरार हो गया। मौजूद लोगों ने दोनों पीड़ित को अस्पताल पहुँचाया।
0 Comments