( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के नरहा कला किशोरी टोला गांव निवासी दरेश राय के पुत्र सरोज कुमार की शनिवार की रात हत्या कर दी गई.
- रात करीब 11:00 बजे सुनमनीटोल उच्च विद्यालय से बाबू नरहा की तरफ जाने के क्रम में एक चाय दुकान पर गला रेता हुआ एक युवक दौड़ता हुआ आया जो पानी मांग रहा था. इसकी सूचना दुकानदार ने स्थानीय चौकीदार रासबिहारी राय को दी. इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गई. आनन-फानन में लोग घायल व्यक्ति सरोज कुमार को लेकर सीतामढ़ी की तरफ दौरे. रास्ते में ही उसने अपना दम तोड़ दिया.
- मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते हैं जब वह वहां पहुंचे तब तक सरोज जिंदा था. घटना सुनमानिटोल हाई स्कूल के पास ही हुआ है.
- ग्रामीणों के अनुसार पुपरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी रामप्रताप राय की पुत्री शिवम देवी से वर्ष 2014 में सरोज की शादी हुई थी. दोनों का पारिवारिक संबंध अच्छा नहीं होने के कारण लड़की अक्सर अपने मायके में ही रहा करती थी. वह अपने पति पर उसके साथ रहने एवं बाहर कमाए जाने के लिए दबाव बनाया करती थी. सरोज को उसके पैतृक निवास नरहा कला किशोरी टोल में रहने से उसकी पत्नी को ऐतराज रहा करता था.
- शनिवार की शाम 3:00 बजे सरोज नागपुर से आने वाली ट्रेन से उतर कर मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के लिए चला इसके बाद सीधे रात के 11:00 बजे उसके परिवार के सदस्यों को उसके घायल होने की सूचना मिली. गौरतलब है कि वह रोजी-रोटी की तलाश में नागपुर में काम करता था. मृतक के पीछे उसका पुत्र रौनक व पुत्री जूही है जो अपने माता के साथ है नारायणपुर में रहती है.
- ग्रामीणों के मुताबिक 2 वर्ष पूर्व जब सरोज अपनी पत्नी का बात माने बिना नरहा कला आ गया था तब उसकी पत्नी ने अपने पुत्र के अगवा किए जाने का आरोप सरोज पर लगाते हुए उसके पूरे परिवार को काफी परेशान किया जबकि बाद में वह बच्चा बरामद हो गया.
- पोस्टमार्टम के बाद आए हुए शव को देख मां राजबेसरी देवी, भाई संतोष कुमार एवं वाहन प्रभावती देवी का रो रो कर बुरा हाल है. मौके पर बाचोपट्टी के मुखिया देवन राय, सरपंच अशोक कुमार सहित अनेकों लोग मौजूद थे जो मृतक के परिवार को सांत्वना दे रहे थे.
0 Comments