बाजपट्टी : एक ही घर मे दो होनहार । आर्यन दिव्यांशु सीबीएसई परीक्षा परिणाम 2023 में 500 में से 496 (99.2%) अंक प्राप्त कर अपने घर, परिवार के साथ-साथ अपने बाजपट्टी प्रखंड और जिला का नाम रोशन किया. आर्यन दो भाई में छोटा है. इनके पिता मनोज कुमार शिक्षक और माता सुंदर सुमी गृहणी है. बताते चलें कि इसका बड़ा भाई अंशुमान प्रियांशु भी 12th में 500 में 417 अंक प्राप्त किए हैं.
0 Comments