( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी। रीगा-बैरगनिया मुख्य पथ पर हाइवा की चपेट में बाइक सवार दो व्यक्ति हो गया जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर द'र्दना'क मौ,त हो गई वही दूसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है स्थानीय लोगों ने बताया कि बैरगनिया की तरफ जा रही हाईवा ट्रक बैरगनिया की तरफ जा रही थी स्थानीय मिल चौक के किसान भवन के समीप हाइवा की चपेट में दोनों व्यक्ति आ गया जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौ'त हो गई वहीं दूसरे को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए सीतामढ़ी रेफर कर दिया मृ'तक की पहचान थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 15 निबासी गुना महतो के करीब 15 वर्षीय पुत्र गोरका कुमार के रूप में बताई गई है वहीं घायल का नाम ललन महतो के करीब 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ बाला के रूप में बताई गई है।
0 Comments