( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) साधारणतया प्रति वर्ष गर्मी छुट्टी समाप्त होते हैं जब विद्यालय खुलता है तो उस समय स्वतः मॉर्निंग स्कूल डे हो जाता है लेकिन इस वर्ष की गर्मी में छुट्टी समाप्त होने तक कोई कमी नहीं आई है उसको लेकर जारी सूचना के आधार पर -
डीपीओ सीतामढ़ी से हुई वार्ता के मुताबिक तत्काल 30 जून तक विद्यालय प्रातः कालीन ही संचालित होगा।
( खबर की सत्यता अपने जिला व प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से अवश्य कर लेंगे )
0 Comments