बिहार: निगरानी के हत्थे फिर चढ़ा घूसखोर, 25 हजार रुपये घूस लेते CO रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार
SITAMARHI: खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने घूसखोर CO को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार CO 25 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे इसी दौरान निगरानी ने उन्हें धर दबोचा. जानकारी के अनुसार जिले के डुमरा सीओ चंद्रजीत कुमार को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. डुमरा सीओ चंद्रजीत कुमार को निगरानी की टीम ने दबोचा है डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी स्थित आवास से निगरानी की टीम में सीओ को गिरफ्तार किया. अतिक्रमण हटाने के बाद में सीओ द्वारा ₹50000 की मांग की गई थी.
जिसके बाद में गौरी शंकर सिंह द्वारा ₹25000 घूस दिया जा रहा था. इसी दौरान निगरानी की टीम में सीओ को गिरफ्तार कर लिया. महिला कर्मी को भस्मासुर कहने वाला डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश चढ़ा निगरानी के हत्थे 25000 घूस लेते रंगे हाथ पटना अधिवेशन निगरानी ब्यूरो ने दबोचा 2 सालों में करोड़ों की संपत्ति किया अर्जित कुछ दिन पहले भी सुर्ख़ियों में छाए थे डुमरा सीओ फोन पर महिला आमीन को दे रहे थे भद्दी भद्दी गालियां।
0 Comments