Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार युवक को कु*चला, घटनास्थल पर हुई मौ*त


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) परसौनी (सीतामढ़ी)। पुनौरा थाना क्षेत्र के पमरा झुल्फी चौक पर एक अनियंत्रित ट्रक ने मंगलवार को दो बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर लगमा की तरफ आराम से फरार हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में एम्बुलेंस के माध्यम से सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर बताया है।

मृतक की पहचान शिवहर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी  मो.जाहिद मंसूरी के 21 वर्षीय पुत्र मो.साहिल मंसूरी के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान शिवहर नगर पंचायत वार्ड नंबर 06 निवासी मो.सनाउल्लाह के 26 वर्षीय पुत्र मो.हसरत अली के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। साहिल के पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर थानाध्यक्ष इम्तेयाज आलम दल बल के साथ पहुचे। जहा उन्हें शव को घेरे भीड़ का कड़ा विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस और लोगों में जमकर नोकझोक हुई। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार साहिल अपने स्पेलेंडर प्लस बाइक से सीतामढ़ी से चचेरे बहनोई के साथ अपने घर शिवहर लौट रहे थे। इसी दौरान परसौनी की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने दोनों युवक को कुचल दिया। बताया जाता है कि मृतक के पिता बाजपट्टी मे सरकारी शिक्षक है। साहिल एकलौता पुत्र था, 3 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी, उसे दो वर्ष का एक पुत्र है। थानाध्यक्ष मो.इम्तेयाज आलम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है, वही घटना को लेकर मृतक के पिता मो.जाहिद के फर्द बयान पर केस दर्ज कर ली गयी है। ट्रक चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। बाइक को जब्त कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments