राहुल गांधी के जन्मदिन पर बांटा शर्बत मोहब्ब्त वाला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन को प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह पूर्व सीतामढ़ी युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। चिचिलाती धूप-तपती गर्मी के बीच स्थानीय मेहसौल चौक पर बकायदे कैंप लगाकर शम्स ने आमलोगों के बीच शर्बत मोहब्ब्त वाला बांटा और नफ़रत को हराने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि शम्स शाहनवाज ने कहा कि नफ़रत के ज़हर को मोहब्बत के मिठास से हराया जा सकता है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के दिए इसी पैगाम को हम जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। साथ ही ईश्वर से राहुल गांधी के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
मौके पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहन कुमार, वीरेंद्र कुशवाहा, सुंदरम पाठक, राजीव कुशवाहा, दिलकश खान, रंजीत कुमार, वैदेही शरण यादव, संजय सिंह, अख्तर रजा खान, बृजनंदन भंडारी, मो.शकील, बाबू नंदन राय, सदरे आलम, दिनेश कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
0 Comments