( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के बनतारा वार्ड नंबर 2 निवासी बैजनाथ शाह के 14 वर्षीय पुत्र की मौ'त पोखर में डूब जाने से हो गई. सोमवार की दोपहर 12:00 बजे वह अपने दोस्तों के साथ सरेह में गया. जहां से वापस नहीं आया. घर के परिजनों को किसी अन्य लोगों के माध्यम से जानकारी हुई कि रोहित डू'ब गया है.
जब तक लोग वहां पहुंचते देर हो चुकी थी और रोहित की सांसे थ'म चुकी थी. वह पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा था. उसकी माता अंजू देवी का रो रो कर बुरा हाल है. उसके पिता परदेश में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. पुलिस को जानकारी प्राप्त होने पर शव को पोस्टमा'र्टम के लिए भेज दिया गया है.
0 Comments