Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बिजली विभाग की घोर लापरवाही से ट्रांस*फार्मर में हुआ विस्फो*ट एक महिला की मौ*त सैकड़ों घरों को हजारों का नुकसान


( prime news reporter)  बाजपट्टी:  थाना क्षेत्र के बसहा गांव में शनिवार की देर रात करंट लग जाने से एक महिला की मौत हो गई.  जिसका मुख्य कारण वोल्टेज बढ़ने के वजह से वह अपने घर के स्विच को बंद करने का है. इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गई. स्थानीय चिकित्सक यहां उसका इलाज कराया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिसकी पहचान वार्ड 12 निवासी शंभू राय की पत्नी आशा देवी के रूप में की गई. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात अचानक उनके वार्ड स्थित ट्रांसफार्मर में जोरदार आवाज के साथ आग लग गई. इसके बाद कई घरों के बिजली के सामान जल गए उनके द्वारा बिजली विभाग के लोगों को फोन किया गया परंतु किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई. करीब 1 घंटे तक यह मंजर चलता रहा.

इस दौरान पंचायत के वार्ड 8 , 11 , 12 एवं 10 के अनेकों घरों के बिजली के सामानों में में आग लगी. जिस पर नियंत्रण पाना असंभव हो गया. इसकी सूचना अंचलाधिकारी राम जपी पासवान को दी गई जो मौके पर पहुंचे. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार भी वहां पहुंचे. इनके अलावा विधायक मुकेश कुमार सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एवं पीड़ितों से मिलता है हर संभव सहायता का वायदा किया. वही इस लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश है. 

यहां तक कि ग्रामीणों ने कहा कि उनके द्वारा हजारों बार कनीय अभियंता को फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन तक नहीं उठाया. #सीतामढ़ीप्राइमन्यूज़ #sitamarhiprimenews #bijlivibhag #biharsarkar

Post a Comment

0 Comments