( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बनतारा में बुधवार की देर शाम बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसकी पहचान वार्ड दो निवासी मोहम्मद शकील उर्फ दुलारे के रूप में की गई है. उनकी पत्नी उल्फत परवीन वार्ड 2 की वार्ड सदस्य भी हैं. मृतक के घर के छज्जी के बगल से गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही बाजपट्टी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार वहां पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. अंतिम संस्कार के बाद आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही है. मृतक के पीछे 4 साल और दूसरा डेढ़ साल का पुत्र है.
0 Comments