बाजपट्टी (सीतामढ़ी प्राइम न्यूज़) : बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के आह्वान पर मंगलवार को थाना परिसर के समीप बिहार दफादार चौकीदार पंचायत के सीतामढ़ी जिला सचिव सूरज कुमार के नेतृत्व में सभी चौकीदारो व दफदारो ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया।दरसल सभी चौकीदार को स्वेक्षिक सेवा निर्विती का लाभ मिल रहा था मगर उच्य न्यालय पटना के द्वारा 25 फरवरी 23 से उसे रद्द कर दिया गया है।चौकीदार और दफदारों की सरकार से मांग है की बिहार विधान सभा मे इस अधिसूचना का अध्यादेश लाकर पुनः लागु करे।
साथ ही 25 फरवरी 23 से पहले जो भी दफादार चौकीदार का स्वेक्षिक सेवा निर्विती के लिए जिला पदाधिकारी के कार्यालय मे आवेदन जमा किया है उन सभी छौकीदार के आश्रित को अबिलम्ब बैठक कर स्वेक्षिक सेवा निर्विती के आधार पर उनके द्वारा नामित आश्रित को बहाल करे।
मौके पर इंदल राय,योगेंद्र पासवान,ललन पासवान, रामएकबाल राउत,रामबाबू सिंह,अंजनी कुमार सिंह,विवेक कुमार,गौरीशंकर कुमार,मो महफूज,प्रेमी पासवान,रामएकबाल राय सहित अन्य शामिल थे।
0 Comments