( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर : रणधीर कुमार) सहियारा: थाना क्षेत्र से फिरौती मांगने वाला दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिकेश गांव के विवेक कुमार पिता स्वर्गीय सहयोग सिंह से मोबाइल पर फोन कर फिरौती मांगने के तथा पैसा नहीं देने पर बड़ा अनजान भागने की धमकी देने के संबंध में स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया।
फिरौती मांगने वाले अभियुक्त की पहचान विकास कुमार सिंह पिता राम प्रवेश सिंह सुशील कुमार पिता रामनंदन राय दोनों ही गांव विशंभरपुर थाना तरियानी जिला शिवहर के निवासी के निवासी हैं।स्थानीय थाना प्रभारी अपने बरिय पदाधिकारी को सुचित किया। सूचना मिलते ही सीतामढ़ी सदर एसडीपीओ रामकृष्ण आदेश अनुसार अपने नेतृत्व में तीन गठित कर मामला को उद्वेदन करते हुए दो अपराधकर्मी को फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाइल सिम सहित बरामद किया गया कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
0 Comments