(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी: भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन शिव सूर्या होटल सभागार सीतामढ़ी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के पूर्व सदस्य भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा बिहार में जंगल राज अब जुल्मी राज के रूप में बदल गया है। चाचा भतीजा की सरकार में अपराध हिंसा लूट हत्या बढ़ गया है ।शिक्षकों की बहाली फर्जीवाड़ा है। 40 हजार शिक्षकों को जो पूर्व में शिक्षक थे उन्हें विशिष्ट शिक्षक बना दिया गया है ।नियुक्ति पत्र के नाम पर मेला लगाकर बिहार की जनता को ठगने का काम नीतीश कुमार कर रहा है।
5 नवंबर को भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम पताही हवाई अड्डा में तय है। जिसमें सीतामढ़ी जिले से दस हजार से ज्यादा कार्यकर्ता मुजफ्फरपुर जाएंगे ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त और मजबूत हुआ है। सीमां पर सैनिकों को आधुनिक हथियार मिलने के कारण उनका मनोबल भी मजबूत हुआ है ।सीमा सुरक्षा बढ़ गई है । देश की एकता अखंडता और संप्रभुता में मजबूती आई है। प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के द्वारा 16 जातियों का 16 कमगारो के व्यवसाय का सम्मान होना है ।गांव में अति पिछड़ा दलित महा दलित परिवार के छोटे-छोटे व्यवसाय को चयन कर उन्हें एक लाख का ऋण मात्र 5% की ब्याज दर पर दिया जाना है।सीतामढ़ी जिले में विश्वकर्मा योजना का रजिस्ट्रेशन सीएसपी सेंटर से किया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र और बिहार में भी बनेगी। लोग जंगल राज और जुल्मी राज से त्रस्त हैं और इसे बदल देना चाहते हैं ।
आज के प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद सीताराम यादव ,पूर्व विधायक रामनरेश यादव ,पूर्व विधायक नगीना देवी ,लोकसभा संयोजक प्रोफेसर उमेश चंद्र झा ,जिला उपाध्यक्ष दिनकर पंडित, दीपलाल बघेला ,मनोज बैठा ,चुनचुन सिंह, जिला महामंत्री अरुण कुमार गोप ,राम आधार महतो, कोषाध्यक्ष सुभाष केसरी,जिला मंत्री संदीप राय, राहुल रणवीर आनंद ,मीडिया संयोजक आग्नेय कुमार, सोशल मीडिया संयोजक उमेश गिरी , विश्वकर्मा योजना संयोजक श्याम नंदन प्रसाद, नंदेश्वर यादव,सीमा जयसवाल ,गौतम राम आजाद, अंकुश यादव ,शुभेंदु सौरभ उपस्थित रहे।
0 Comments