( प्राइम न्यूज़ रिपोर्ट) source : Dpro Sitamarhi Office : बीपीएससी द्वारा अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों की औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह जिला शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आज दिनांक 2 नवंबर 2023 को स्थानीय डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित किया गया।* *मौके पर माननीया एम एल सी रेखा कुमारी, माननीय विधायक बाजपट्टी मुकेश कुमार यादव, माननीय विधायक बेलसंड संजय गुप्ता,अध्यक्ष जिला परिषद अदिति कुमारी,मेयर रौनक जहां परवेज, जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा,पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार तिवारी, डीडीसी डॉ प्रीति,एडीएम मनीष शर्मा,जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद साहू के साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
समारोह में कुल 932अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। मंच पर उपस्थित जिलाधिकारी और माननीय जनप्रतिनिधि गण के के द्वारा भी विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।कुल 932 विद्यालय अध्यापकों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। आज सुबह 7:00 बजे डुमरा डायट से 800 अभियर्थियों को नियुक्ति पत्र हेतु पटना के लिए रवाना किया गया था।
0 Comments