Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सोमवार को चचरी से गिरकर अधेड़ हुआ जख्मी । पटना में चल रहा इलाज। नही आ रहा होश


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के सुनमनी टोल स्थित बांस के चचरी पर से सोमवार की सुबह एक 50 वर्षीय व्यक्ति के गिर जाने से सर में गहरी चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्ति की पहचान बाबू नरहा गांव निवासी राम कृपाल महतो के रूप में की गई है. उसका ससुराल मधुरापुर में है रविवार की रात विवाह पंचमी का पूजा देखने के लिए वह मधुरापुर गया था. सुबह 4:30 बजे वह घर के लिए निकल गया.  बाबू नरहा आने के क्रम में पड़ने वाली चचरी के शुरुआत में ही वह नीचे गिर पड़ा.

जहां उसके सर पर और पर हाथ में गहरी चोट आई.  परिजनों को पता लगने के बाद उसे लेकर सीतामढ़ी गए जहां से उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया जबकि मुजफ्फरपुर से भी इलाज संभव न होने पर पटना रेफर कर दिया गया है. परिजनों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है अभी सर पर चोट लगने के कारण उससे बात नहीं हो पा रही है. 
 गौरतलब है कि बाजपट्टी से रसलपुर जाने के क्रम में अधवारा समूह की नदी पर बॉस की चचरी से इससे पहले भी कई लोग गिरकर जख्मी हो चुके हैं. एक की मौत भी हो चुकी है. इस पुल को टूटे हुए करीब 4 वर्ष हो चुके हैं तब से चचरी ही एकमात्र सहारा है.

बाजपट्टी:  वर्ष 2019 में आई भीषण बाढ़ में बाजपट्टी से रसलपुर जाने के मध्य एक पुल बह गया इस पुल के बह जाने के तीन वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं. विधानसभा का चुनाव हो या पंचायत स्तरीय चुनाव यह पुल मुख्य मुद्दों में से रहा है. इसके बावजूद दें अभी तक कोई भी आसार इस पुल के बनने के नहीं दिखाई दे रहे हैं.

- इन 2 वर्षों में एक स्कॉर्पियो इसमें गिर चुका अमाना निवासी मकेश्वर राय का पुत्र 26 वर्षीय पप्पू कुमार के इस पर गिरने से मौत हो चुकी है. इसके अलावा दर्जनों लोग इस पर से गिर कर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं.



-  इस दौरान वर्ष 2020 में पुराने जाने के लायक नहीं बचा तो स्थानीय लोगों के प्रयास से इसे मरम्मत किया गया वहीं 2021 में विपुल कई स्थानों पर जर्जर हो गया था तब सामाजिक स्तर पर इसे मरम्मत किया गया.



- 11 जुलाई 2021 को रात की  वजह से चालक को यह सुमार नहीं हो पाया कि सामने चचरी है और वह सीधा पुल के नीचे नदी में गिर गया. वह रसलपुर से बाजपट्टी की ओर जा रहा था. हालांकि किसी के घायल होने या मौत की कोई खबर नहीं रही. स्कॉर्पियो का नंबर बीआर 06 पी बी 7087 था. ध्यान देने योग्य बात यह है कि वर्ष 2018 में आई बाढ़ में यह पुल बह गया था।

इन चार वर्षों के समय में यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी स्थानीय निवासी राजेश्वर राय गिरकर अपना पैर तोड़ चुके हैं. वहीं बाबू नरहा के मुन्ना कुमार भी जाने के क्रम में पुल से नीचे गिर चुके हैं. वर्ष 2020 में अमाना के एक व्यक्ति की चचरी से नीचे गिरकर मौत हो चुकी है. इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं परंतु प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं.


- मुख्य बात यह है कि चचरी को पार करके बाचोपट्टी नरहा हाई स्कूल में सैकड़ों बच्चे प्रतिदिन आते हैं. वही उसके बगल में ही एक मध्य विद्यालय भी है. जिसमें भी बच्चे आते हैं और उनके साथ जो कि हमेशा बनी रहती है.
- बाजपट्टी से रसलपुर के इस सड़क की दूरी करीब 12 किलोमीटर है जो टूट जाने की वजह से मोटरसाइकिल से बड़े ऑटो रिक्शा या चार चक्का वाहनों को लंबी दूरी तय करके इस क्षेत्र में आना पड़ता है जबकि रसलपुर बाजार आने के बाद पुपरी, चरौत एवं सुरसंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क 

Post a Comment

0 Comments