Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के पैरेंट चॉइस पब्लिक स्कूल में ग्रीटिंग कंपटीशन आयोजन किया गया।

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) 

बाजपट्टी प्रखंड के पचरा निमाही पंचायत के निमाही व बर्री  फुलवरिया पंचायत के रायपुर बाज़ार स्थित पैरेंट च्वाइस पब्लिक स्कुल के विद्यार्थियों ने क्रिसमस एवं नए साल के स्वागत में ग्रीटिंग कंपटीशन का का आयोजन किया ।


जिसमें निमिषा राज, नैंसी राज, निहित कुमार, खदीजा, नैंसी कुमारी, मोनिका कुमारी, कनिष्का कुमारी, रिद्धी कुमारी, खुशी कुमारी, भारती, अदिति,  प्रियाना, पल्लवी, अंशु, तान्या, रौशनी, अनामिका, माही, प्रीति कुमारी, एंजल, मधु कुमारी, तलत फातिमा, आंचल कुमारी, दिव्या, शिवानी स्नेहा, करिश्मा कुमारी, अनुष्का कुमारी, संगम, गौतम, शांतनु, चंद्रपाल, ज्योति इत्यादि ने मनमोहक राम जानकी व अन्य चित्र बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया ।प्राधानाध्यापक सत्य प्रकाश ने विजयी बच्चो को उपहार व पुरस्कार दिया गया । मौके पर दिव्या चौधरी, मेघा चौधरी, रौशन, दीपक, नेहा, नगमा,चांदनी, ईशा, नीतू कुमारी, प्रिंस कुमार, मनीष भंडारी, दीपक सर, नीतू कुमारी, आनन्द, रणधीर, पिन्टू, किशोर, राजू सहित शिक्षक एवं गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments