Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

कोर्ट में दो आरोपित के बदले पहुंचे फर्जी युवक गिरफ्तार

 


{ Prime. News reporter} 

- लिपिक के आवेदन पर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज

- दोनों  आरोपित को पकड़कर डुमरा पुलिस के हवाले किया

सीतामढ़ी,  जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में दो आरोपित की स्थान पर दो फर्जी युवक के उपस्थित होने का मामला प्रकाश में आया है। न्यायालय आरोपितों के पहचान सत्यापन के दौरान दोनों के फर्जी होने की जानकारी मिलते ही न्यायधीश के आदेश पर पकड़कर डुमरा पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गये फर्जी आरोपित की पहचान गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकचौक निवासी मो. कशमुद्दीन और मो. नेहाल के रूप में की गई। मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मंच लिपिक सुनील कुमार श्रीवास्तव के बयान पर डुमरा थाने में एफआईआर करायी है।


इसमें बताया गया है कि सत्र वाद संख्या 494/2019 में फैसला सुनाया जाना था। इसमें 15 अभियुक्त की उपस्थिति पत्र न्यायालय में दाखिया गया है। इसे अधिवक्ता प्रभास कुमार द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है। वाद पुकार के बाद न्यायालय में 15 व्यक्ति न्यायालय कक्ष में उपस्थित हुए। अभियुक्तों की पहचान सत्यापन के दौरान दो अभियुक्त प्यारे नदाफ और अली नदाफ के स्थान पर मो. नेहाल और मो. कशमुद्दीन उपस्थित हुए। उक्त दोनों युवकों ने न्यायिक आदेश प्राप्त करने के लिए न्यायालय के साथ दुष्प्रेरण, आपराधिक षडयंत्र कर छल, धोखाधड़ी और फरेब का किया है। डुमरा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के विरूद्ध न्यायालय के आदेश पर एफआईआर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments