Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

तीन बाइक सवारों ने एक महिला को उसके पति के सामने सर पर गो... मारी। मौ...


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सुरसंड. तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के जमूरा पुल के समीप एनएच 227 पर अपने पति व एक ग्रामीण के साथ बाइक पर पीछे बैठकर घर लौट रही एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतका गुड़िया कुमारी (28 वर्ष) परिहार थाना क्षेत्र के अदखनी वार्ड संख्या एक निवासी रंजीत कुमार की पत्नी थी.

वह अपने पति रंजीत व ग्रामीण निरंजन कुमार के साथ रात के करीब 8.45 बजे सहियारा थाना क्षेत्र के जलसी गांव से फुआ के यहां से आ रही थी. मृतका के पति रंजीत ने बताया कि जमूरा पुल के निकट सुनसान जगह देख तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उसको चारो तरफ से घेर लिया. बाइक से तीनों को उतार दिया व गुड़िया देवी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद बदमाशों ने फायरिंग करते हुए वहां से चल दिया. सूचना मिलते ही पुपरी के एसडीपीओ सह डीएसपी अतनु दत्ता, स्थानीय थाना के अलावा परिहार व बथनाहा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. घटनास्थल से दो जिंदा गोली, दो खोखा व एक पिलेट बरामद हुआ है.

पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर मृतका के पति रंजीत कुमार के लिखित वयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही राजकिशोर सिंह के दोनों पुत्र पंकज कुमार व नीरज कुमार, अनिल सिंह के पुत्र बिरजू कुमार व किशोरी सिंह के पुत्र कुंदन कुमार समेत दो अज्ञात को आरोपित किया गया है. इधर परिहार थाने की पुलिस ने नीरज कुमार व कुंदन कुमार को पकड़कर पूछताछ के लिए सुरसंड पुलिस के हवाले कर दिया है.

विदित हो कि आरोपितों के विरुद्ध मृतका ने पिछले वर्ष रेप का केस दर्ज कराया था. उसके बाद आरोपित पक्ष के भी एक व्यक्ति ने मृतका के परिवार पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रेप का केस दर्ज होने के बाद मृतका गुड़िया देवी को उसके दोनों बच्चों के साथ अपहरण कर लिया गया था. अपहरण की प्राथमिकी परिहार थाना में गत वर्ष दो अक्टूबर को दर्ज करायी गयी थी. केस दर्ज होने के चार दिनों के बाद ही अपहृता गुड़िया देवी को दोनों बच्चों के साथ सुरसंड से बरामद किया गया था.

मृतका के परिजन को आरोपितों द्वारा रेप व अपहरण का केस उठाने के लिए बराबर दबाव दिया जा रहा था. हालांकि बदमाशों द्वारा महिला की गोली मारकर हत्या कर देने व उसके पति व ग्रामीण निरंजन को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने की बात आमलोगों को पच नहीं रहा है. फिलवक्त इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Post a Comment

0 Comments