( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
रसलपुर से बाइक की चोरी
बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत निवासी सुरेंद्र कुमार के घर के कंपाउंड से 12 फरवरी को पल्सर मोटरसाइकिल की चोरी हो गई. इसको ले सुरेंद्र कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है घटना का अनुसंधान ए एसआई रामनारायण प्रसाद कर रहे हैं.
प्रखण्ड कर्मी की बाइक प्रखण्ड परिसर से गायब
बाजपट्टी: प्रखंड परिसर से 30 जनवरी को पैसन प्रो बाइक की चोरी हो गई. यह चोरी ब्लॉक स्टाफ शक्ति प्रकाश की है. जिन्होंने अपनी बाइक ब्लॉक कैंपस में लगाई थी और काम करने गए थे. शाम को जब उतरे तो बाइक वहां पर नहीं थी. घटना का अनुसंधान एस आई सोनालाल कुमार कर रहे हैं.
हरपुरवा से बाईक गायब
बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के हरपुरवा गांव निवासी गुलाब कुमार ने अपने घर से मोटरसाइकिल चोरी को ले प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना 10 फरवरी की है जब वह रात में अपने घर के कैंपस में बाइक लगाया और सोने चला गया. सुबह सोकर उठा तो वहां गाड़ी नहीं थी. घटना का अनुसंधान पी एस आई सपन कुमार कर रहे हैं.
0 Comments