( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) ---रामपुरा, नासिराबाद, अजमेर, राजस्थान--यादव, युवा युवती वैवाहिक समारोह सम्पन्न--14,02,2024को यहाँ विशाल यादव युवा युवती वैवाहिक समारोह हुआ जिसमें51जोड़े शादी सम्पन्न हुआ, इस कार्यक्रम में बिहार से श्यामनंदन कुमार यादव, राष्ट्रीय महासचिव, अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा, अंतराष्ट्रीय निशाने बाज श्री जी, एल यादव,चंद्रदेव गोप जिला परिषद सदस्य चतरा झारखंड, उमराव सिंह यादव, सांवलराम यादव सुभाष यादव, करण यादव उमेश यादव, सहित समाज के कई प्रमुख समाजसेवी सहित लगभग5हजार यादव समाज के नर नारी उपस्थित थे,
इस अवसर पर एक आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया, इस आशीर्वाद सभा को श्यामनंदन कुमार यादव ने संबोधित करते हुए यादवों के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला और समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने का निवेदन किया, चंद्रदेव गोप ने सभा को संबोधित किया और शिक्षा पर जोर दिया, जी एल यादव ने कहा कि समाज को हर स्तर पर मजबूत करने की जरूरत है, नवविवाहित जोड़ों को समाज की ओर से आवश्यक वस्तुओं को भेंट किया गया, साथ ही समारोह में शामिल सभी को सामूहिक भोज दिया गया
0 Comments