( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) परिहार प्रखंड व ग्रामीण स्तर पर दल सशक्तिकरण को लेकर शुक्रवार को जन सुराज अभियान की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष मुखिया अमानुल्लाह उर्फ निराले के अध्यक्षता में पुरी चौक खोरिया पिपरा स्थित युवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के मार्केट के प्रांगण में आयोजित की गई संचालन पंचायत अध्यक्ष लाल बाबू साह ने की. बैठक में उपस्थित जिला, प्रखंड व पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नवल किशोर राउत ने जन सुराज संगठन की मजबूती पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
जिला प्रभारी मोहन कुमार सिंह ने जन सुराज संगठन में आम अवाम और महिलाओं की अधिक भागीदारी कैसे हो और खेत खलिहान तक अभियान का चर्चा हो।
जिला सभापति राजनंदन गांधी ने कहा कि वार्ड से लेकर जिला तक संगठन हर हाल में मजबूत कैसे हो और एक एक व्यक्ति से मुलाकात कर समझा बुझाकर जन सुराज अभियान के बारे में बताएं वहीं जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार यादव ने संगठन में युवाओं की भुमिका महत्वपूर्ण कैसे हो और और वार्ड से लेकर जिला स्तर तक प्रचार प्रसार जबरदस्त हो
मौके पर संगठन महासचिव अवधेश कुशवाहा जिला अभियान समिति के संयोजक तनवीर अली खां उर्फ पपलु पार्षद आदित्य मोहन सिंह जिला युवा अध्यक्ष रिजा उल्ला उर्फ लड्डन अनुमंडल अध्यक्ष महान सिंह कुशवाहा जिला अभियान समिति के नीतीश कुमार पिंटू, मायाशंकर साह जिला पार्षद सुबोध कुमार साह , जिला पार्षद सगीर साह सरफराज अंजूम, डॉ निकहत फातमा युवा अध्यक्ष सरपंच अभिषेक कुमार, सभापति पूर्व मुखिया सीताराम यादव,नन्द किशोर गुप्ता, प्रखण्ड अध्यक्ष चोरौत गोपाल झा प्रखंड उपाध्यक्ष संगीता सिंह, मोहम्मद इरफान,पुष्पा कुमारी, अरुणा देवी, मोहम्मद जलाउद्दीन, मोहम्मद ज़ियाउल मुस्तफा सहित बड़ी में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments